Showing posts with label **Handwritten Recipes. Show all posts
Showing posts with label **Handwritten Recipes. Show all posts

October 3, 2015

Kele ki kaleji



केले की कलेजी

४ ठोस कच्चे केले
२ चाय का चम्मच पिसा धनिया (सूखा)
२ चाय का चम्मच हल्दी
३ लौंग
२ छोटे टुकड़े दालचीनी
१ चाय का चम्मच जीरा
१ तेजपत्ता
४ बड़ी इलायची
नमक हींग राई - इच्छानुसार

केलों का छिलका उतार कर २ इंच के छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर ठन्डे पानी में ५ मिनट के लिए भिगो के रख दें  चुटकी भर नमक भी डाल दें।  फिर निकाल कर कांटे से अच्छी तरह से गोंदें।

उपरोक्त मसाले पीस लें और केलों में भली प्रकार लपेट दें।

कढ़ाई में २ बड़े चम्मच तेल गरम कर के तेजपत्ता, हींग, लाल मिर्च, राई का बघार दे कर केले डाल दें.

दो मिनट तक उलट पुलट कर भूनिये।  अब स्वादानुसार नमक डालें।  थोड़ा सा पानी डालें।

गल जाने पर थोड़ा सा दही फेंट कर डालें।  एक उबाल  आने पर उतार  लें 

Kele ke kawab



कच्चे केले के कवाब

४ कच्चे केले
२ आलू medium size
२ प्याज़ बारीक़ कटी हुई
१/२ इंच टुकड़ा अदरक का कटा हुआ
१ या २ हरी मिर्च कटी हुई
१ चम्मच नमक
१/२ चम्मच पिसी लाल मिर्च
१/२ चम्मच पिसा गर्म मसाला
१ चम्मच पिसी खटाई
१/२ कटोरी बेसन भुना हुआ (बिना घी-तेल डाले कढ़ाई में सूखा भून लें)
१/२ चम्मच जीरा
१ चुटकी हींग

आलू और केले उबाल कर छील लें

इसमें बेसन, अदरक, हरी मिर्च, प्याज़ और सब मसाले मिला कर आटे की तरह गूंध लें

कवाब की तरह पेड़े बना कर सरसों के तेल में तल लें या shallow fry करें।

हरे धनिये की चटनी के साथ परोसें.